ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिचेलमार्श के 46 रन की नाबाद पारी पर भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया। पहली बार शुभमन गिल वनडे कप्तान के रूप में नजर आए, लेकिन वह वनडेकैंप्टेंसी में जीत के साथ आगाज नहीं कर सके। ये टीम इंडिया की मौजूदा साल 2025 में वनडे की पहली हार रही। लगातार 8 वनडे मैच जीतने का सिलसिला इस तरह कंगारू टीम ने पर्थ में भारत का तोड़ा।
मैच की बात करें तो भारत ने निर्धारित 26 ओवर में 9 विके पर 136 रन बनाए। हालांकि, डीएलएस नियम के तहत कंगारू टीम को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला। इस टारगेट को कंगारू टीम ने 21.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी फीकी रही। रोहित महज 8 रन और कोहली अपना खाता तक नहीं खोल सके।
इस मैच में जीत के साथ कंगारू टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। अब वनडेसीरीज का दूसरा मैच 23 अक्तूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।