देवल संवाददाता, गोरखपुर ।हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली के पावन पर्व पर वनटांगिया ग्रामवासियों के साथ दीपोत्सव मनाएंगे। मुख्यमंत्री 20 अक्टूबर को जंगल तिनकोनिया नंबर-3 वनटांगिया गांव पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीणों के साथ दीप जलाकर, मिठाई बांटकर और उपहार वितरित कर दीपावली की खुशियाँ साझा करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ का वनटांगिया गांव के लोगों से विशेष लगाव है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ जोरों पर हैं।
बता दें कि सांसद रहते हुए भी मुख्यमंत्री प्रत्येक दिवाली में वनटांगिया गांव में जाते रहे हैं। वनटांगियों को सामान्य नागरिक जैसा हक दिलाने की लड़ाई शुरू करने वाले सीएम योगी ने वर्ष 2009 से वनटांगिया समुदाय के साथ दीपोत्सव मनाने की परंपरा शुरू की। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी सीएम योगी इस परंपरा का निर्वाह करना नहीं भूलते हैं। वे बच्चों को मिठाई, काॅपी-किताब और आतिशबाजी का उपहार देते हैं।
