दिनांक 06.10.25 को वादी अंकित विन्द पुत्र महेन्दर विन्द ग्राम खम्हौली थाना बरदह जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर हमारे गाँव के रहने वाले लालू बिन्द पुत्र रामबचन बिन्द द्वारा हमारे पिता महेन्दर बिन्द पुत्र दुखन्ती को मुक्तीपुर बाजार मे दिनाँक 05/10/2025 को समय 21.15 बजे हत्या करने के नियत से यह कहते हुए कि आज इसे मारकर खत्म कर दूँगा, लोहे के राड से कई बार प्रहार किया जिससे उनका सिर फट गया तथा सीने वा चेहरे मे काफी चोटे आयी। चिल्लाने पर जब आस-पास के लोग आ गये तो वह पिता जी को मरा समझ कर गाली देते हुए भाग गया उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 299/25 धारा 109/352/351(3) बीएनएस बनाम अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 115(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। दिनांक 07.10.25 को उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त लालू बिन्द पुत्र रामबचन बिन्द ग्राम खम्हौली थाना बरदह, आजमगढ़ को लसड़ाकला नहर पुलिया से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
