लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता द्वारा उच्च अधिकारियों को फर्जी तरीके से शिकायत का निस्तारण कर किया जा रहा है गुमराह
पांच माह से रूढ़ी में ठप पड़ा है सड़क निर्माण कार्य ग्रामीणों ने किया था शिकायत
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । वित्तीय वर्ष 2025-26 में आलापुर तहसील के ग्राम सभा रूढ़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था। निर्माणाधीन सड़क पर पांच माह पूर्व पत्थर के टुकड़े बिछाकर छोड़ दिया गया। तथा पांच माह से अधिक लम्बे समय से सड़क का निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है। सड़क पर पत्थर डालने के चलते ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों व राहगीरों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग को लेकर ग्राम रूढ़ी निवासी राम चन्दर मौर्य सहित तीन दर्जन से अधिक बड़ी संख्या में ग्रामीणों के सामूहिक पत्र को संलग्न कर 24 अक्टूबर 2025 को शिकायत संख्या 40017825032614 शिकायत की गई थी। तथा ग्रामीणों द्वारा सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराएं जाने की मांग की गई थी। सड़क निर्माण कार्य से संबंधित शिकायत को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता श्री सुनील कुमार द्वारा बिना जांच, बिना स्थलीय निरीक्षण किए ही कार्य प्रगति पर होने की पूरी तरह से झूठी व फर्जी आख्या लगा कर शिकायत को स्पेशल रूप से क्लोज कर दिया गया। जिससे शिकायत कर्ता द्वारा फीडबैक भी नहीं दिया जा सके। झूठ व फर्जी तौर पर भ्रामक आख्या लगा कर अवर अभियंता द्वारा उच्च अधिकारियों को भी गुमराह करने का काम किया जा रहा है। जबकि सड़क निर्माण कार्य लम्बे समय से पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है।अवर अभियंता द्वारा सड़क निर्माण से सम्बंधित फर्जी व झूठी आख्या लगाने से शिकायत करने वाले ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं शिकायत कर्ता राम चन्दर मौर्य ने पुनः शिकायत कर सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराएं जाने की मांग किया है।
