देवल संवाददाता, मऊ। दिवाली के शुभ अवसर पर कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, कसारा (मऊ) में हर्षोल्लास एवं उमंग के वातावरण में दिवाली पर्व मनाया गया। यह अवसर संस्थान के लिए विशेष था क्योंकि यह मेडिकल कॉलेज की पहली दिवाली थी। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. मनीष राय ने स्वयं उपस्थित होकर सभी मरीजों,चिकित्सकों, अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।डॉ. मनीष राय ने अपने कर-कमलों से मरीजों एवं कर्मचारियों के बीच दीयों एवं मिष्ठान का वितरण किया और सभी को प्रेम,सद्भावना और एकता के भाव से त्योहार मनाने का संदेश दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि "दिवाली केवल एक त्योहार नहीं बल्कि यह अंधकार से प्रकाश की ओर,अज्ञान से ज्ञान की ओर और नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर बढ़ने का प्रतीक है।"कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर को सुंदर दीयों,रंगोलियों और फूलों से सजाया गया,जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और आनंदमय हो उठा। सभी विभागों के कर्मचारियों ने इस अवसर पर उत्साहपूर्वक भाग लिया। मरीजों के चेहरों पर भी खुशी और संतोष के भाव देखने को मिले।इस कार्यक्रम में एचएनआर सुख्छ, प्रेम प्रतीक दुबे,डॉ. अनिल,नर्सिंग विभाग,प्रशासनिक अधिकारीगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि जैसे दीप अंधकार मिटाता है, वैसे ही कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल निरंतर रोग और पीड़ा के अंधकार को मिटाने का कार्य करता रहेगा।अंत में सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में दीप एवं मिष्ठान वितरण समारोह संपन्न
अक्टूबर 19, 2025
0
Tags