फूलपुर, आजमगढ़। दिनांक 17.10.2025 को समय 18:41 बजे, उ0नि0 कमालुद्दीन मय हमराह हे0का0 दीनबन्धु यादव, का0 रजनीश, का0 अरविन्द यादव, का0 अरविन्द तिवारी व का0 आदेश कुमार यादव द्वारा जनसुनवाई से प्राप्त प्रार्थना पत्र की जांच हेतु ग्राम बहाउद्दीनपुर पहुँचे। वहाँ ज्ञात हुआ कि प्रथम पक्ष — पुष्पा पत्नी राजमन आदि 10 नफर और द्वितीय पक्ष —कुलदीप पुत्र राधेश्याम आदि 11 नफर इन दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर दिनांक 17.10.2025 को प्रातः लगभग 09.00 बजे मारपीट की घटना हुई ।
दोनों पक्षों के महिला व पुरुष सदस्य लाठी-डण्डा, फावड़ा, गड़ासा आदि लेकर एक राय होकर आपसी विवाद में गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। ग्रामीणों द्वारा बीच-बचाव कर दोनों पक्षों की जान बचाई गई।
दोनों पक्षों को चोटें आईं। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा तत्काल मजरूबी चिट्ठी तैयार कर मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा उ0नि0 कमालुद्दीन की तहरीर पर थाना स्थानीय पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवेचना उ0नि0 दिनेश कुमार त्रिपाठी द्वारा की गई।