देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के अराजी अजगरा मगर्वी (झंझनपुर) गांव में हैंडपाइप गड़वाने को लेकर हुए विवाद में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बीते शनिवार को ग्राम अराजी अजगरा मगर्वी (झंझनपुर) निवासी व्यक्ति ने थाना रौनापार में लिखित तहरीर दी थी कि कुछ लोगों ने हैंडपाइप गड़वाने को लेकर वादी और उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में वादी के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसकी मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचाया गया।
इस घटना के संबंध में थाना रौनापार में मुकदमा नामजद अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज किया गया था। व0उ0नि0 रामानुज शुक्ला मय हमराह टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामसकल पुत्र रामप्यारे, निवासी अराजी अजगरा मगर्वी (झंझनपुर), को रौनापार बाजार से दोपहर गिरफ्तार कर लिया।
