देवल संवाददाता, आजमगढ़ । मंडलायुक्त विवेक और पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की तीसरी बैठक आज मंडलायुक्त सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि पर असंतोष जताते हुए अधिकारियों को सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बैठक में आयुक्त ने बताया कि जनवरी से सितंबर 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में आजमगढ़ जिले में 17.69 प्रतिशत और मऊ में 2.34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं बलिया जिले में 18.27 प्रतिशत की कमी आने पर वहां के प्रयासों की सराहना की गई और उपस्थित अधिकारियों ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।
आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों को मंडल के चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही करने और अवैध कट पूरी तरह बंद कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा किए गए चालानों पर संतोष जताया, साथ ही हेलमेट और सीटबेल्ट के अधिकाधिक चालान करने के निर्देश दिए। स्कूल वाहनों की विशेष जांच करने और मानक के अनुरूप न पाए जाने पर कार्रवाई करने को भी कहा गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने हिट एंड रन और राहवीर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक मऊ इला मारन, पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, ऑटो यूनियन अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक तथा बस यूनियन के खुर्रम नोमानी उपस्थित रहे।
