देवल संवाददाता, मऊ। आत्मनिर्भर भारत हेतु 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन नगर पालिका कम्युनिटी हॉल मऊ में किया गया है। इस 10 दिवसीय मेले के आज छठवें दिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं पर्यटन विभाग में पंजीकृत कलाकार श्रीमंत रीना राव द्वारा स्वदेशी मेले के संबंध में लोकगीत प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने गीत के माध्यम से उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए स्वदेशी मेले में आए हुए लोगों का स्वागत करते हुए भारत को आत्मनिर्भर देश बनाने हेतु सरकार द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के बारे में गीत प्रस्तुत किया गया। लोकगीत कलाकार रीना राव ने अपने गीत के माध्यम से लोगों को स्वदेशी मेले के बारे में बताया एवं समस्त जनपद वासियों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील भी की। उन्होंने अपने गीत के माध्यम से बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन कराने उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। इसके अलावा करिशमा शास्त्री द्वारा लोक गीत एंव जीवन राम इण्टर कालेज मऊ तथा प्राथमिक विद्यालय कईयां रतनपुरा, मऊ के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से इस स्वदेशी मेले में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की।जनपद में स्वदेशी मेले का उद्घाटन 9 अक्टूबर 2025 को किया गया था यह मेला 18 अक्टूबर 2025 तक लगाया जाएगा जिसमें जनपद के स्वदेशी उत्पादों के इंस्टॉल लगाये गए हैं। जिसमें लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर इस मेले में जनपद में उत्पादित होने वाले वस्तुओं का क्रय कर रहे हैं जिससे भारत को आत्मनिर्भर देश बनाने में प्रोत्साहन मिलेगा। इस दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि स्वदेशी मेले में खरीदारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ग्रामीण स्तर पर निर्मित उत्पादों को जिले स्तर पर लाने की पहल साकार हो रही है। मेले में अंशिका फूड प्रोडक्ट के अचार,बकवल विकास संस्थान के कपड़े,राजश्री धागा उद्योग के धागे,बालाजी चौखट, प्रवीण चन्द्र मिश्रा के बिना तेल के नमकीन,योगेश्वर आत्मा राम मसाला,हथकरघा एंव वस्त्रोद्योग तथा खादी ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित कपड़ों की स्टाल लगी हुई है।
स्वदेशी मेले में लोकगीत कलाकार द्वारा अपने गीत के माध्यम अधिक से अधिक संख्या में आने का किया अपील
अक्टूबर 14, 2025
0
Tags