देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के थाना सिधारी पुलिस ने साइबर फ्रॉड के शिकार एक व्यक्ति को ₹9,000 की धनराशि वापस कराया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम मोलनापुर माफी गांव निवासी राजतिलक यादव पुत्र अमर ने बताया कि उनके घर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पुत्र को फोन कर स्वयं को परिचित बताते हुए ₹9,000 ऑनलाइन मंगवा लिए। बाद में जब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद थाना सिधारी की साइबर टीम ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित बैंक व एजेंसी से समन्वय स्थापित कर पूरी धनराशि वापस कराई।