देवल संवाददाता, मऊ। मरीज का नाम ऋतु सिंह पति अमित कुमार (SDO) जो चंदौली के रहने वाले हैं और मऊ में कार्यरत हैं।उनकी पत्नी को दों यूनिट रक्त की जरूरत है,ये जानकारी प्रयास वेल्फेयर सोसाइटी के एक्टिव मेम्बर मोहम्मद काशिफ को उनके मित्र ने दी,और बताया के मरीज को डेंगू है जिसकी वजह से हिमोग्लोबिन कम हो गया है। एक यूनिट की व्यवस्था हो गई है केस की पुष्टि करने के बाद मोहम्मद काशिफ ने ब्लड डोनेट ग्रुप के सदस्य मोहम्मद कामरान को बताया के बहन ऋतु सिंह को ब्लड की अति आवश्यकता है।जानकारी मिलने पर मोहम्मद कामरान ने शारदा नारायण ब्लड बैंक पहुंच कर इंसानियत का जज्बा दिखाते हुए,पहली बार रक्तदान कर इस नफरत भरे माहौल में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की।मोहम्मद कामरान की जितनी प्रशंसा की जाए कम है आप रियल हीरो और समाज के लिए प्रेरणा दायक हैं।प्रयास वेल्फेयर सोसाइटी आप के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।