देवल संवाददाता, इन्दारा। विकास खंड कोपागंज के अदरी नगर पंचायत स्टेशन रोड वार्ड नंबर चार निवासी विष्णुकांत मोदनवाल पुत्र श्यामसुंदर मोदनवाल का चयन भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में टेक्नीशियन मैकेनिकल डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी तेलंगाना के पद पर हुआ। इसकी जानकारी मिलते ही नगर सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। होनहार बेटे की कामयाबी की खबर हुई तो लोग घर पहुंचकर बच्चे सहित स्वजन को बधाई दे रहे है। नगर क्षेत्र सहित स्वजनों में जश्न का माहौल है। बेटे ने मुकाम हासिल किया तो स्वजन में चेहरों पर मुस्कान आ गई। जब इसकी जानकारी अदरी नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता जायसवाल को मिली तो अपने प्रतिनिधि किशन जायसवाल को भेजकर सम्मनित कराई और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जश्न मनाये। विष्णुकांत मोदनवाल की शुरूआती पढ़ाई गांव के स्कूल से हुई। इसके कड़ी मेहनत का परिणाम है। खुद की सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया। सम्मानित करने वालो में किशन जायसवाल,चन्दन गुप्ता,राजेश गुप्ता,दिलीप जायसवाल,रोशन मद्धेशिया,विनोद,श्यामसुंदर मोदनवाल,शंकर मोदनवाल आदि ने सम्मानित किया।
