संतोष,देवल ब्यूरोआजमगढ़। अतरौलिया क्षेत्र में विद्युत विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ओर जहां क्षेत्र के कई स्थानों पर टूटे हुए पोलों से होकर हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर पावर दार मंगितपुर गांव में बिना किसी स्पष्ट प्रक्रिया या निरीक्षण के एक पावर दार व्यक्ति को कई पोल उपलब्ध करा दिए गए हैं।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की यह मनमानी कार्यप्रणाली क्षेत्र के अन्य जरूरतमंद स्थानों की अनदेखी करते हुए चहेतों को फायदा पहुंचाने जैसी प्रतीत होती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई गांवों में पोल टूटे पड़े हैं और बार-बार शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।
वहीं मंगितपुर में बिना पहुंच और जांच के पोल वितरण को लेकर लोगों में नाराजगी है। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि यह कार्य पारदर्शिता के नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से मामले की तत्काल जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र जांच नहीं कराई गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

