देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के काली चौराहा, मुस्तफाबाद कुजियारी बाज़ार में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्रेमी जोड़े को युवती के परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। युवती के घरवालों ने हंगामा खड़ा कर दिया और युवक की जमकर पिटाई की। देखते ही देखते बाज़ार में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची निज़ामाबाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर दोनों पक्षों को थाने लाया।
थाने में पूछताछ के दौरान युवक अरुण, पुत्र सूबेदार, निवासी बकिया लक्षीरामपुर, ने बताया कि वह पिछले एक साल से युवती के साथ प्रेम-प्रसंग में है और उससे सच्चा प्यार करता है। अरुण ने स्पष्ट कहा कि वह युवती को अपनी जीवनसंगिनी बनाना चाहता है। युवक पक्ष की ओर से लिखित समझौता दिया गया कि दोनों 24 सितंबर को कोर्ट मैरिज करेंगे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।