देवल संवादाता,वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार को सर्किट हाउस में दिशा की बैठक शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्र सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी कर रहे हैं।
पीएम मोदी के प्रतिनिधि के तौर पर वाराणसी पहुंचे मंत्री हरदीप पुरी ने जिले के विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा शुरू कर दी है। इस दौरान सांसदों और विधायकों के साथ सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
बैठक में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह और प्रिया सरोज भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा वाराणसी के सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा कर रहे हैं।