देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना पुलिस ने सोमवार को चार अलग-अलग चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उ0नि0 प्रिंस मिश्रा की टीम को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल पर मोलनापुर बाजार में घूम रहा है और आभूषण बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छाता का पुरा ओवर ब्रिज के पास अभियुक्त को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान विकास यादव (22), पुत्र सुरेश यादव, निवासी ग्राम पिपरी, थाना कप्तानगंज के रूप में हुई। पूछताछ में उसने अवैध कट्टा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और पायल रखने की बात स्वीकार की। अभियुक्त ने बताया कि जनवरी 2025 में ग्राम बांसी जप्ती माफी में एक बंद घर से सोने का झुमका, सोने की चेन, पायल और ₹50,000 नकद चुराए थे। नकद और गहने बेच दिए, केवल पायल बची थी।
इसके अलावा उसने अगस्त 2025 में ई-रिक्शा की चोरी से प्राप्त ₹2,500 नकद और दो चोरी की मोटरसाइकिलों की जानकारी दी। पहली मोटरसाइकिल मार्च 2025 में आजमगढ़ कचहरी गेट से, दूसरी मोटरसाइकिल भवरनाथ मंदिर के पास से चोरी की गई थी। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा। चोरी की घटनाओं के संबंध में शहर कोतवाली, थाना कप्तानगंज और थाना कंधरापुर में अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत थे।