देवल संवाददाता, आजमगढ़। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन देवारा स्थित महाराजगंज ब्लॉक के कटान बाजार में प्रयास संस्था द्वारा गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के लिए दूसरे मेडिसिन बैंक की स्थापना की गई, जहां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ। इस शिविर में सैकड़ों मरीजों ने भाग लिया और मुफ्त दवाएं प्राप्त कीं। इससे पहले पहला मेडिसिन बैंक कुड़ही ढाला में स्थापित किया गया था, जो लगातार जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रहा है।
संस्था अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि प्रयास संस्था समाज के गरीब तबके को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है और स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। आज के शिविर में डॉ मोइन खान, डॉ कामरान फैजी, डॉ चंद्रकेश यादव, डॉ मोहम्मद फैजान, डॉ राम आसरे और डॉ बृजराज प्रजापति ने नि:शुल्क सेवाएं दीं। इस अवसर पर सुनील यादव, कवि राम दरस, अरविंद, हरेंद्र यादव, शायर आदित्य आजमी सहित प्रयास के केंद्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस सेवा कार्य को जनसहयोग से जोड़ते हुए सामाजिक सरोकारों की मिसाल पेश की।