आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। नगर में वार्ड नंबर 1, खानपुर अकबर जो कुतुबपुर के निकट स्थित हैं। यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। आपको बता दें कि नगर पालिका के अधीन कुतुबपुर, शाहगंज रोड स्थित जौनपुर का नंबर 1 वार्ड खानपुर अकबर जहां विकास के नाम पर सब शून्य है, जिसके चलते लोगों को अपने घरों तक जाने के लिए जान हथेली पर रख कर आना जाना पड़ता है। लगभग 9 माह से मोहल्ले/वार्ड के रास्ते में जल भराव होने व कभी-कभी विद्युत पोल में करंट भी उतरता है, जिससे यहां के लोगों में डर का माहौल है। इस वार्ड में 25 घर है, जो हर घर का सदस्य हर दिन डर के साएं में जी रहा है, जिसमें बच्चों के स्कूल आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पूछे जाने पर मोहल्ले के एक व्यक्ति ने बताया कि इसकी कई बार संबंधित विभाग से शिकायत भी की गई है लेकिन नतीजा शून्य रहा। ऐसे में जिला प्रशासन को इस पर गंभीरता से उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है। अन्यथा भविष्य में कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।