देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जीएसटी सुधारों का ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम है। यह प्रधानमंत्री की तरफ से देशवासियों को दीवाली का
सुनहरा उपहार है। जीएसटी दर में हुई कमी से उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी। उपभोक्ताओं को भी काफी सस्ते दर में आसानी से खाद्य सामग्री समेत मोटर पार्ट मिलेंगे।
यह बातें मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने कही। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के अटूट स्नेह और अपार समर्थन से इस देश की बागडोर संभाली थी। पहले दिन से ही उन्होंने प्रधानसेवक के रूप में 140 करोड़ भारतीयों की समृद्धि और खुशहाली के लिए समर्पित भाव से निरन्तर काम किया है। इस देश के वासियों को अपना परिवार मानते हुए पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की तर्ज कर काम कर रहे हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता, उपाध्यक्ष अनुसूचित आयोग जीत सिंह खरवार, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी आदि मौजूद रहे।