कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।सम्मन पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहनी का पूरा रोशनगढ़ पीड़ित महिला पहुंची एस पी और डीएम के दरबार
कई दिनों तक एक व्यक्ति को भू माफियाओं द्वारा अपने कब्जे में लेकर करोड़ की जमीन कौड़ियों के भाव में लिखवाया
करोड की जमीन कौड़ियों के भाव में भू माफियो ने लिखवाया
शराब पिलाकर नशीली दवा खिलाकर जमीन लिखवाने का पत्नी ने भू माफियाओं पर लगाया आरोप
भू माफिया एक महीने से शराब पिलाकर ब्रेन वास कर शहजादपुर मालीपुर रोड स्थित एक व्यक्ति से लिखवा ली बेस कीमती जमीन
भूमाफियाओं द्वारा जमीन लिखवाने के पहले शराबी व्यक्ति को नगर के एक होटल में कई दिनों तक रखकर किया गया ब्रेनवाश
आरोप है कि करोड़ों की जमीन लिखवाने के बाद भू माफियाओं द्वारा
व्यक्ति को लेकर गए नेपाल वहां पर भू माफियाओं द्वारा व्यक्ति के खाते में 32 लाख भेजे गए रुपए को मोबाइल छीन कर नि काला गया
आरोपी भूमाफिया अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ताजनपुर गांव के बताए जा रहे हैं
श्याम जी आकाश विशाल बर्मा पर पीड़ित महिला ने लगाया है आरोप
पत्नी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के यहां लगाई न्याय की गुहार