देवल संवाददाता, लखनऊ।बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में प्रदर्शन किया और राजभवन के सामने धरना दिया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पुलिसकर्मियों ने बलप्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को राजभवन के सामने से उठाया और हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें गाड़ियों में भरकर ईको गार्डेन भेजवा दिया। प्रदर्शनकारी योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में एलएलबी की डिग्री की वैधता को लेकर सोमवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया गया था। जिस पर विवाद होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी पर सीओ सिटी हर्षित चौहान को हटा दिया गया था। शहर के आरके राणा और गदिया चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया। मामले की जांच अयोध्या के मंडलायुक्त राजेश कुमार को सौंपी गई। मंडलायुक्त बुधवार शाम को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।