कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।बैरमपुर बरवा पावर हाउस से जुड़े एक उपभोक्ता को बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार होना पड़ा है। ग्राम पियारेपुर, तहसील अकबरपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र राधेश्याम का बिजली कनेक्शन संख्या 1391830889 इसी पावर हाउस से है। पीड़ित ने बताया कि 6 सितंबर को उसका बिजली बिल मीटर रीडिंग 1513 यूनिट पर 1385 रूपये आया था। लेकिन महज छह दिन बाद ही 12 सितंबर को दोबारा बिल जनरेट कर दिया गया, जिसमें 7335 रूपये की भारी-भरकम राशि अंकित कर दी गई। अचानक बिल में हुए इस अंतर से उपभोक्ता हैरान-परेशान है। पीड़ित का कहना है कि विभाग की इस गड़बड़ी से उसे आर्थिक व मानसिक रूप से नुकसान हो रहा है। उपभोक्ता ने उच्च अधिकारियों से मामले की जांच कर सही बिल जारी करने की मांग की है।