देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगऊपुर में गुरुवार की रात घर में सो रही महिला को उसके सगे पट्टीदारों ने मारपीट के साथ हांसिए से वार कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। पीड़िता की नामजद तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाएं समेत पांच के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना क्षेत्र के गंगऊपुर निवासी माधुरी पत्नी स्व. श्यामजीत ने पुलिस को दी तहरीर देकर आरोप लगाई है कि वह बच्चों के साथ गुरुवार की रात घर में सो रही थी। तभी उसके सगे पट्टीदार सुरजीत, सुमित्रा, ननद रीता व बबिता तथा नन्दोई सुबाष घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि उन्होंने बाल पकड़कर पिटाई की और हंसिया से गला काटने का प्रयास किया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह महिला की जान बचाई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 306/2025 बीएनएस की धारा 109(1)/3(5)/115(2)/352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला पर हसिए से प्रहार करने वाले आरोपी गिरफ्तार स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत गंगऊपुर गांव में पिछले दिनों रात के समय घर में बच्चों के साथ सो रही महिला के ऊपर पाटीदारों ने मारपीट के साथ हांसिए से प्रहार कर उसे घायल कर दिया था। पिता की नामजद तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की कवायद में जुटी हुई थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर क्योंकि प्रभारी दुबारी नितेश कुमार मौर्य अपने हमराही पुलिस कर्मी चन्द्रमा यादव,राजेश रंजन,अनुराधा,अनिता के साथ शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे गंगऊपुर से गिरफ्तार कर लिया। इनमें सुरजीत पुत्र मनिराज,सुमित्रा पत्नी सुरजीत निवासी गंगऊपुर, बबिता पत्नी सम्पति अरेली,सुभाष पुत्र अनंतलाल,रीता देवी पत्नी सुभाष निवासी व थाना घुग्घुस जिला चंद्रपुर (महाराष्ट्र) शामिल हैं। इनके ऊपर और बढ़ोत्तरी धा 333 बीएनएस की घटोत्तरी,धारा 3(5) बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।