कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अंबेडकरनगर पुलिस ने अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में प्रभावी कार्रवाई करते हुए कई वांछित और वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित *ऑपरेशन कनविक्शन* के तहत मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन की सक्रिय पैरवी से दोषियों को सजा दिलाने में भी सफलता हासिल की है।
अलीगंज थाना: दोषियों को सजा, चोर गिरफ्तार
थाना अलीगंज में *ऑपरेशन कनविक्शन* के तहत 18 सितंबर 2025 को मा. न्यायालय ASD/ACJM ने मुकदमा संख्या 19/2013 (धारा 279, 337, 338 भा.द.वि.) में अभियुक्त संजय कुमार को दोषी करार देते हुए 1,500 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। वहीं, 19 सितंबर को मुकदमा संख्या 81/2014 (धारा 323, 324, 504, 506 भा.द.वि.) में दो अभियुक्तों, मोहम्मद अहमद और शाहिना को दोषी ठहराते हुए प्रत्येक को 2,000 रुपये के अर्थदंड की सजा दी गई। इसके अतिरिक्त, अलीगंज पुलिस ने 19 सितंबर को मुकदमा संख्या 73/2025 (धारा 305(2)/317(2) बीएनएस) में वांछित अभियुक्त सुभाष उर्फ खुद्दून बरूवार (52 वर्ष) को सम्हररिया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने ग्राम बिहरई के पास साइकिल के झोले से 50,000 रुपये चुराए थे। सुभाष का आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसे मा. न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल अविनाश कुमार यादव और सनोज यादव शामिल थे।
मालीपुर थाना: दो वारंटी गिरफ्तार
थाना मालीपुर पुलिस ने 19 सितंबर को परिवाद संख्या 1166/2020 (धारा 498A/323 भा.द.वि. और 3/4 डीपी एक्ट) में दो वारंटी अभियुक्तों, विजयशंकर और शंकर को उनके घर से गिरफ्तार किया। दोनों को मा. सिविल जज (जू.डि.) त्वरित/जेएम, अंबेडकरनगर के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अहिरौली थाना: नाबालिग को बहलाने वाला गिरफ्तार
थाना अहिरौली पुलिस ने 19 सितंबर को मुकदमा संख्या 234/2025 (धारा 137(2)/87 बीएनएस) में वांछित अभियुक्त धीरज गोस्वामी (20 वर्ष) को गोसाईगंज बाजार से गिरफ्तार किया। धीरज पर नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शुभम मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार और कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार सिंह शामिल थे।
महरुआ थाना: वारंटी गिरफ्तार
थाना महरुआ पुलिस ने 19 सितंबर को वाद संख्या 11848/23 (मुकदमा संख्या 159/22, धारा 323, 504, 506, 452, 336 भा.द.वि.) में वारंटी श्याम सूरत को उसके घर से गिरफ्तार कर मा. सिविल जज सीडी/एसीजेएम, अंबेडकरनगर के समक्ष पेश किया।
पुलिस की प्रतिबद्धता
अंबेडकरनगर पुलिस अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। इन कार्रवाइयों से जनपद में अपराधियों में खौफ और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है। पुलिस अधीक्षक ने सभी टीमों की सराहना करते हुए जनता से अपराध रोकथाम में सहयोग की अपील की है।