आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में खेत पर घास काटने को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट की घटनामें दो आरोपियों को पुलिस ने धारदार हथियार हसिया और पल्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को वादिनी दुर्गावती देवी पत्नी श्रीपति यादव, निवासी नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर ने थाने में तहरीर दी थी कि वह अपने पति श्रीपति यादव के साथ ग्राम बम्हौर स्थित खेत में घास काट रही थीं। इसी दौरान खेत में किसी ने कचरा और सूखी घास फेंक दी थी। उसी को लेकर जब उन्होंने पूछताछ की तो मुख्खू पुत्र रमन, दीपक पुत्र मुख्खू, दीपू पुत्र मुख्खू और पूजा पुत्री मुख्खू समेत कई लोगों ने मिलकर धारदार हसिया और लोहे के पल्टा से हमला कर दिया। इस हमले में उनके पति श्रीपति यादव के सिर में गंभीर चोट आई और वे मौके पर ही बेहोश हो गए।इस घटना के बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर शशि मौलि पाण्डेय के निर्देशन में उपनिरीक्षक सतीश कुमार व उपनिरीक्षक आशुतोष मौर्य पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की तलाश में सक्रिय थे। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को ग्राम बम्हौर स्थित शाहगढ़ अंडरपास के पास से अभियुक्त मुख्खू विश्वकर्मा पुत्र रामनाथ विश्वकर्मा और दीपू विश्वकर्मा पुत्र सुख्खू विश्वकर्मा को सुबह 10:15 बजे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हसिया और पल्टा भी बरामद किया हैं।