देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के प्रमुख चौराहों पर मनमानी तौर पर लगाए गए बैनर-पोस्टर को हटाने के लिए नगर पालिका परिषद के कर्मियों ने वृहस्पतिवार को अभियान चलाया। शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए नपा कर्मियों ने स्वर्ण जयंती चौक सहित धर्मशाला चौराहा, न्यू कालोनी, कचहरी मार्ग पर लगे बैनर-पोस्टर को उखाड़ फेंका। इस दौरान सरकारी भवनों की दीवारों व विद्युत पोलों पर लगाए गए पोस्टर को भी हटाया गया।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नगर की सुंदरता बनाए रखने और स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति लगाए जाने वाले बैनर पोस्टर न केवल नगर की छवि को धूमिल करते हैं, बल्कि यातायात व्यवस्था और साफ-सफाई में भी बाधा उत्पन्न करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में बिना अनुमति बैनर-पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अधिकारी ने आमजन से भी अपील की है कि वे नगर की साफ-सफाई और सुंदरता बनाए रखने में सहयोग करें। कहीं भी अवैध रूप से पोस्टर-बैनर न लगाएं। इस मौके पर सफाई नायक आकाश रावत, सुजीत कुमार, विमलेश, संत सोनी, सुजीत आदि मौजूद रहे।