देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भठिया गांव निवासी पवन कुमार पाण्डेय को ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ परशुराम सेना का प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। संगठन का मानना है कि पवन पाण्डेय जैसे जुझारू और समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व से संगठन को मजबूती मिलेगी। प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि पवन पाण्डेय हमेशा समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहे हैं और उनके नेतृत्व में संगठन नई ऊँचाइयों को छुएगा।अपनी नियुक्ति पर पवन पाण्डेय ने कहा “ब्राह्मण समाज का उत्थान ही मेरा जीवन का लक्ष्य है। समाज के सम्मान,एकता और प्रगति के लिए मैं हर पल तत्पर रहूंगा। जब भी समाज को मेरी आवश्यकता होगी, मैं अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहूंगा। उनकी इस नियुक्ति पर ब्राह्मण समाज के लोगों में खुशी व्याप्त है। डा. प्रेमभूषण पाण्डेय,अमित मिश्र, राहुल दीक्षित,दीपक पाण्डेय, तारकेश्वर पाण्डेय,हृदयेश पाण्डेय, सुजीत पाण्डेय आदि गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
