देवल, ब्यूरो चीफ,डाला/सोनभद्र। चोपन थाना अंतर्गत डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के नई बस्ती स्थित एक नाला में बुधवार को संदिग्ध हाल में युवक का शव मिला। युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए जाने से परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर किया है। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार नई बस्ती निवासी संजय गोड़ उम्र 33 वर्ष पुत्र राम विलास गोड़ गत मंगलवार को अपने घर से कहीं जाने के लिए निकला था। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सुबह नई बस्ती स्थित नाला में उसका संदिग्ध हाल में शव पाया गया। परिजनों ने बताया कि जिस नाला में संजय गोंड़ का शव मिला है, उससे कुछ ही दूरी पर सफेद गमछा, देशी शराब का पाउच व गुटका मिला है। वहीं, पास के झाडियों के पत्तों पर खून के निशान
मिले है। युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है। इसे लेकर परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को नाला में फेंक देने का आरोप लगा रहे है। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।