देवल संवाददाता, आजमगढ़। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट एवं अग्रसेन महिला मंडल के संयुक्त तत्वधान में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में शहर के पुरानी कोतवाली स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अध्यक्ष निशा अग्रवाल के नेतृत्व में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके क्रम में पहले दिन 30 मिनट के अंदर पोहा से नमकीन और मखाने से स्वीट्स डिश बनाना। इसी के साथ ही 45 मिनट में कागज से फूल बनाने के साथ ही महिलाओं के लिए महराजा अग्रसेन प्रश्नोत्तरी खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। वही कार्यक्रम के दूसरे दिन भी 30 मिनट के भीतर स्वीटकॉर्न से नमकीन व्यंजन, कुट्टू से मीठा व्यंजन बनाना। इसी के साथ ही 30 मिनट में महिलाओं में जुड़ा हेयरस्टाइल बनाना और बच्चों का कृष्ण, गणेश रूप सज्जा प्रतियोगिता के साथ ट्विस्ट रैंप वॉक का आयोजन हुआ। जिसमें सजधज कर पहुंची अग्रवाल समाज की बच्चे बच्चियों और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। वही कार्यक्रम में पहुंची भाजपा जिलाध्यक्ष बबिता जसरासरिया, रीता अग्रवाल, गीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल और सुरभि अग्रवाल ने निर्णायक की भूमिका में प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
जिसमें पोहा नमकीन में शिवानी अग्रवाल, मखाना मिठाई में प्रिया अग्रवाल, फ्लावर मेकिंग में ज्योति अग्रवाल, प्रश्नोत्तरी में श्वेता गर्ग और स्वीटकॉर्न नमकीन में शिवानी गर्ग, कुट्टू मिठाई में अर्चना अग्रवाल, जुड़ा हेयरस्टाइल में सिमरन अग्रवाल, रैम्प वॉक ट्विस्ट में वंदना अग्रवाल विजेता रही। वही बच्चों में गणेश रूप सज्जा में शिवांश सिंघल व कृष्ण रूप में श्रेजल अग्रवाल विजेता हुए। गिफ्ट पाकर सभी के चेहरों पर एक अलग सी मुस्कान बिखर गई। ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन दास अग्रवाल, मंत्री मुकुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल गप्पू व अध्यक्ष के सहभागिता से कार्यक्रम सफल रहा। इस दौरान मण्डल संरक्षक रीता अग्रवाल, सचिव मीरा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल, महामंत्री बिंदू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।