मुबारकपुर, आजमगढ़। दिनांक 19.09.2025 को वादी मुकदमा रामनाथ यादव पुत्र फूलचन्द निवासी ग्राम गजहड़ा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 18/19.09.2025 की रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोड़कर घर मे घुसकर समरसेबल, फ्रिज, व पंखा चुरा लिया गया है उक्त सूचना के आधार पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 416/2025 धारा 305/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी चौकी लोहरा उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव द्वारा प्रचलित है।
दिनांक 20.09.2025 को वादी मुकदमा वासिक अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी लोहरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 17.09.2025 की रात्रि मे अज्ञात चोरों द्वारा वादी मुकदमा के ग्राम भटौरा स्थित अहाते के अन्दर से इन्वर्टर और ल्यूमीनस कम्पनी की बैट्री चुरा लिये जाने के सम्बन्ध मे थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 418/2025 धारा 305 BNS पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी चौकी लोहरा उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव द्वारा प्रचिलत है। विवेचना के क्रम मे दिनांक 21.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर शशि मौलि पाण्डेय के निदेशन मे उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव मय उ0नि0 नीरज कुमार शुक्ल मय हमराह द्वारा ग्राम गजहड़ा एवं भटौरा मे हुए चोरी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.बृजभान पुत्र कान्ता निवासी ग्राम भटौरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष 2. गौतम पुत्र ध्यान निवासी ग्राम भटौरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष को मोटर साइकिल से मुबारकपुर से सठियांव की ओर जाते हुए ग्राम अमुड़ी के पास एक बारगी घेर कर पकड़ लिया गया। जामा तलाशी एवं निशांदेही पर अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी का माल क्रमशः तीन अदद कंबल, तीन अदद बैटरी, एक अदद फ्रिज, एक अदद पंखा मय स्टैन्ड, एक अदद इंवर्टर, एक अदद सबमर्सिबल मोटर, दो अदद रस्सी एक अदद कुंडी की बरामदगी की गयी। अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 03.47 बजे हिरासत मे लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।