देवल संवाददाता, आजमगढ़। आजमगढ़ केमिस्ट एंड ड्रगीस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक व अधिवेशन गूँज का आयोजन स्थानीय गोल्डन फॉर्चून होटल के सभागार में किया गया। यह कार्यक्रम दवा विक्रेताओं हेतु शैक्षणिक कार्यशाला तथा जागरूकता कार्यक्रम के रूप में किया गया कार्यक्रम में पूरे पूर्वांचल से 20 जिलों के दवा विक्रेताओं ने भागीदारी की। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री आयुष खाद्य एवं सुरक्षा औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र दयालु, पूर्व भारतीय औषधि महानियंत्रक डॉ जी येन सिंह ने, ऑल इंडिया केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष टी आर पंथारी, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, महामंत्री सुरेश गुप्ता नें संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत संगठन के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल महामंत्री संदीप सर्राफ ने किया।इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र दयाल ने कहा कि की सरकार आज व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए कटीबद्ध है। इसीलिए सरकार ने आम जनमानस और व्यापारियों के हितों को देखते हुए जीएसटी के दरों में कटौती की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार अग्रवाल एवं मंच संचालन महामंत्री संदीप सर्राफ किया। इस अवसर पर कमल गुप्ता शिव प्रसाद राय रुपेश अग्रवाल विवेकानंद त्रिलोकीनाथ जलान,प्रदीप नागेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद फहीम, हरि शर्मा, अंकुर वर्मा, विजय सिंह, अजय जायसवाल, रवि सिंह, समीर राव, मयंक गुप्ता, मोहम्मद शहाबुद्दीन, अंकित अग्रवाल,प्रवीन गुप्ता,गोविंद दुबे सहित सभीदवा व्यापारी उपस्थित थे।