देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के हरैया शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत बांका बुढ़नपट्टी स्थित कंपोजिट विद्यालय में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। देर रात चोर किचन और कार्यालय के कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखा कीमती सामान उठा ले गए। चोरी की इस वारदात से विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया है।
मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह को घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि चोरी की खबर मिलते ही तुरंत गांव के लोगों को सूचित किया गया और बाद में स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी गई। सूचना पाकर रौनापार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
चोरों ने विद्यालय से प्रोजेक्टर, टैबलेट, साउंड सिस्टम, बच्चों के खेलकूद के सामान, रसोई के बर्तन तथा महत्वपूर्ण अभिलेख सहित कई अन्य सामग्री चोरी कर ली। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी गए सामानों की कीमत लाखों रुपये है। यही नहीं, चोरों ने विद्यालय परिसर में लगे हैंडपंप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और भय दोनों व्याप्त है।
प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर रौनापार थाने में दी गई है और उनसे शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है।