देवल संवादाता,वाराणसी। नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश के 60 जीआई उत्पाद विशेष आकर्षण होंगे। इसमें काशी समेत पूर्वांचल के हैंडीक्राफ्ट और हस्तशिल्पियों के हुनर वाले 32 जीआई टैग उत्पादों की चमक दुनिया देखेगी।
जीआई उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए ट्रेड शो में अलग से पवेलियन की व्यवस्था होगी। यूपी में कुल 77 जीआई टैग वाले उत्पाद हैं, इसमें से 57 हस्तशिल्प और 20 कृषि एवं खाद्य उत्पाद जीआई पंजीकृत उत्पाद हैं।
जीआई उत्पादों के जानकार डॉ. रजनीकांत ने इंटरनेशनल ट्रेड शो से यूपी के कारोबार में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है। डॉ. रजनीकांत ने बताया कि प्रदेश में जीआई पंजीकृत उत्पादों के कारोबार से करीब 60 लाख लोग जुड़े हैं। इसका सालाना अनुमानित कारोबार करीब एक लाख करोड़ का है।
यूपी देश का एकमात्र राज्य है, जहां सभी प्रमुख श्रेणी के जीआई उत्पाद हैं। हस्तशिल्प में सबसे ज्यादा जीआई प्राप्त उत्पाद भी उत्तर प्रदेश से ही हैं। उन्होंने बताया कि हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम और खाद्य उत्पादों के 60 जीआई टैग वाले उत्पाद ट्रेड शो में उपस्थिति दर्ज करेंगे।
क्या बोले अधिकारी
पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश के 60 जीआई पंजीकृत उत्पाद शामिल हो रहे हैं। जीआई उत्पादों को ट्रेड शो में अलग से स्थान दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा काशी व आसपास के जिलों के जीआई टैग वाले उत्पाद ट्रेड शो के मंच पर देखने को मिलेगा।