देवल संवाददाता, आजमगढ़ । पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शातिर बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। कोतवाली थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
एसएसपी हेमराज मीना में बताया सोमवार की रात प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी बदरका उ0नि0 राज नारायण पाण्डेय, चौकी प्रभारी बलरामपुर उ0नि0 अखिलेश नारायण सिंह, उ0नि0 यश सिंह पटेल व कांस्टेबल पंकज कुमार सिंह टीम के साथ राजघाट क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर बाइक चोर बाग लखराव पुल से चोरी की मोटरसाइकिल लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल चेकिंग शुरू की और दो संदिग्धों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन मोटर साइकिलें, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए । गिरफ्तार आरोपियों में राजन राजभर पुत्र रामफेरू राजभर व सचिन राजभर पुत्र सुदर्शन राजभर, निवासी- गढ़ कौशिक, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ के निवासी है।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि 20 अगस्त को सदर अस्पताल आजमगढ़ से मोटर साइकिल चोरी की थी। इसके अलावा महराजगंज क्षेत्र से भी दो मोटरसाइकिलें चोरी की थीं, जिनमें से एक झाड़ियों में छिपाकर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया गया।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों, मेला व मंदिरों के आसपास खड़ी पुरानी लॉक वाली गाड़ियों को निशाना बनाते हैं। गिरफ्तारी से बचने और पहचान छिपाने के लिए चोरी की गाड़ियों के नंबर प्लेट हटा देते हैं। साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा व कारतूस रखते हैं।