धीरज, देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा कोडरअजमतपुर के निवासी अनिल कुमार ने अधिशासी अभियंता, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को पत्र भेजकर गांव में हो रही अवैध बिजली उपयोग की शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थी ने अपने पत्र में बताया कि ग्रामसभा कोडरअजमतपुर (पोस्ट–सदर, तहसील–सदर) के निवासी गुलशन प्रजापति पुत्र स्व. राजेश प्रजापति ने पोखरी की जमीन पर गुमटी रखे हुए है। उसी स्थान पर बिजली विभाग का डी.पी. (Distribution Point) स्थापित है। शिकायतकर्ता के अनुसार, वहीं से अवैध रूप से तार जोड़कर एच.पी. (HP) लाइन से बिजली का उपयोग किया जा रहा है।
अनिल कुमार ने कहा कि अवैध कनेक्शन के कारण बिजली की चोरी हो रही है, जिससे विभाग को राजस्व की क्षति पहुँच रही है और साथ ही स्थानीय उपभोक्ताओं को भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है।
उन्होंने अधिशासी अभियंता से तत्काल जांच टीम भेजकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रार्थी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पास इस अवैध कनेक्शन की जानकारी और साक्ष्य उपलब्ध हैं, जिन्हें विभागीय जांच में प्रस्तुत किया जा सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली चोरी न केवल विभाग को आर्थिक नुकसान पहुँचाती है बल्कि ट्रांसफार्मर और लाइन पर अतिरिक्त भार डालकर गांव की सप्लाई को भी प्रभावित करती है।