देवल संवाददाता, मऊ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 13 सितंबर को दीवानी कचहरी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन तथा आमजन को इसकी जानकारी/प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार वाहन को वृहस्पतिवार को जिला जज सुनील कुमार,पीठासीन अधिकारी वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण चंद्रगुप्त,प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय,शक्ति पुत्र तोमर,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दारोगा सिंह व अन्य न्यायिक अधिकारियों ने दीवानी न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाकर शमीम रिजवी ने बताया कि प्रचार वाहन दीवानी न्यायालय से गाजीपुर तिराहा होते हुए आजमगढ़ मोड़ से मिजार्हादीपुरा होकर मतलूबपुर मोड़ से होकर मुहम्मदाबाद गोहना तहसील से होकर चिरैयाकोट,से रानीपुर होते हुए मिजार्हादीपुरा से सदर चौक होकर बालनिकेतन से रोडवेज गाजीपुर तिराहा होकर वापस कचहरी पहुंचा। इसके अलावा तहसील,मुख्यालय,विकास खण्ड एवं थानों व नगर एवं गाँव-गाँव तक जाकर आमजन मानस को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरुक कर जनपद में लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत में सरल त्वरित न्याय प्राप्ति हेतु जागरुक किया जायेगा। इस दौरान नोडल अधिकारी लोक अदालत/एडीजे,प्रीति सिंह,एडीजे हरेंद्र प्रसाद,एडीजे जनार्दन यादव, सीजेएम डाँ. कृष्ण प्रताप सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन नसेहा वसीम व सिद्धार्थ चतुर्वेदी, सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रियंका शर्मा,काजल श्रीवास्तव,अक्षिता सिंह,ममता यादव,स्तुति सोनकर,हरिद्वार राय, विनोद कुमार सिंह व पीएलवी आदि उपस्थित रहे।
