देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में इंटरलाकिंग व हाईमास्क लाइट कार्य का घोरावल विधायक डा. अनिल मौर्या ने सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत के साथ बुधवार को लोकार्पण किया। बाद विधायक ने जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, प्रधानाचार्य डा बृजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में फीता काटकर शिलापट्ट का अनावरण किया।
घोरावल विधायक अनिल मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। जनहित के मद्देनजर विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में इंटरलाकिंग का कार्य कराने के साथ हाईमास्ट लाइट लगायी गई है। इससे विभिन्न विद्यालयों से आने-जाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को काफी सहुलियत मिलेगी। इसके अलावा हाईमास्क लाइट लग जाने से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सहित आस-पास के लोगों को रात के अंधेरे में उजाला मिलेगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी लाल जी शुक्ला, अपर अभियंता श्यामधर, आलोक रावत आदि मौजूद रहे।