देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बुधवार को धर दबोचा। पुलिस की गोली से घायल आरोपी अनूप पटेल पुत्र रमेश पटेल निवासी कुसी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल से पुलिस ने एक देशी तमंचा, एक खोख कारतूस बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आयी थी। उस दौरान सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद बालिका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। पीड़िता के परिजन की तहरीर पर आरोपी अनूप पटेल पुत्र रमेश पटेल निवासी कुसी थाना सदर कोतवाली के खिलाफ एससी/एसटी समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने उसके उपर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मारकुंडी घाटी स्थित सोन इको प्वाइंट के पास घेराबंदी कर आरोपी अनूप पटेल की गिरफ्तारी का प्रयास की तो वह पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से घायल आरोपी अनूप पटेल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया कि आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। घटना स्थल से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। इस मौके पर सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, अपराध निरीक्षक माधव सिंह, चौकी प्रभारी संजय सिंह, उप निरीक्षक विनोद यादव, आशुतोष राय, आशुतोष सिंह, ओम प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।