कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर बीते सोमवार को मु0अ0सं0 250/25 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस 2023 व मु0अ0स0-252/2025 धारा- 303(4) भा0न्याय संहिता-2023 व मंगलवार को मु0अ0स0-253/2025 धारा- 304(2) भा0न्याय संहिता-2023 बनाम अज्ञात बदमाश के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग के सफल अनावरण हेतु थाना अहरौली व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम भगोला की तरफ से आ रहे दो व्यक्तियों क्रमशः 01.आंशिक सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह निवासी ग्राम धनेपुर थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 19 वर्ष 02. बीरु पुत्र रामकरन चौहान निवासी चौक शहजादपुर थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 20 वर्ष को 02 अदद लूट की मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट की हीरो स्प्लेण्डर रंग काला के साथ समय करीब 03.25 बजे पकड़ लिया गया।
*पूछताछ विवरण-* पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो अभियुक्त आंशिक सिंह द्वारा बताया गया कि हमारी एक गैंग है जिसमें शिवम धुरिया,गोविन्द,कट्टर उर्फ अवधेश,अभिषेक के साथ दिनांक 29.08.25 को निमन्त्रण खाकर आते समय टिकुलीगंज पुल के पास दो व्यक्तियों से मोबाइल व रूपये व हरीपुर(अशरफपुर बरवाँ) के पास एक व्यक्ति को लूटने की नियत से मार पीट किया गया था तथा दिनांक 26.08.25 को कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र में ग्राम कुड़वा चितौना के पास मैं व मेरे साथी शिवम व गोविन्द द्वारा एक व्यक्ति को रोक कर मोबाइल फोन छीन लिया गया था। छीने गये मोबाइल फोन को अभियुक्त बीरू द्वारा अपने परिचित मोबाइल की दुकानों पर बेचता था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण आंशिक सिंह व बीरू उपरोक्त को समय करीब 03.25 बजे ग्राम भगोला के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/310(2) बीएनएस 2023 की बढ़ोत्तरी किया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।