देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। मालिकाना हक दिलाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को सदर ब्लाक के ग्राम सभा लसड़ा गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमलेश पांडेय ने कहा कि करीब 70-80 वर्षों से ग्राम सभा के हरिजन बस्ती में तमाम लोग सरकारी भूमि पर मकान बनाकर निवास कर रहे हैं, लेकिन आज तक उक्त भूमि पर उन लोगों को मालिकाना हक प्राप्त नहीं हुआ। बताया कि इसे लेकर पूर्व में संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मालिकाना हक दिलाए जाने की मांग किया। इस मौके पर शुभावंती, विकास, रामलाल, संजय कुमार, अमरेश, संदीप, कलावती, राजू, राजकुमार आदि मौजूद रहे।