कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।26 सितम्बर 2025 को जिलाधिकारी महोदय के आदेश के तहत जनहित/शासकीय कार्यों में स्टाम्प एवं निर्बंधन विभाग के कनिष्ठ सहायकों का स्थानांतरण किया गया।अहमद काजिम आब्दी – अकबरपुर से भीटी,ब्रह्मदेव सिंह – अकबरपुर से टाण्डा,राजेन्द्र प्रताप सिंह – टाण्डा से आलापुर,मोहम्मद शरीफुज्जमा – टाण्डा से भीटी,अखिलेश कुमार – जलालपुर से टाण्डा,आदित्य वर्मा – आलापुर से अकबरपुर,मोहम्मद अनवर अन्सारी – भीटी से जलालपुर, उमेश चौधरी – भीटी से अकबरपुर आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा और सभी कनिष्ठ सहायक अपने नए कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे। जानकारी के अनुसार: यदि किसी विभाग से संबंधित कोई अन्य कार्यालय है तो कर्मी को कभी भी सक्षम अधिकारी द्वारा तैनात किया जा सकेगा, लेकिन इसे स्थानांतरण की श्रेणी में नहीं माना जाएगा।
स्टाम्प एवं निबंधन विभाग के कनिष्ठ सहायकों का किया गया स्थानांतरण
सितंबर 26, 2025
0
Tags