कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या रेंज अयोध्या श्री प्रवीण कुमार ने आज जनपद अंबेडकर नगर आगमन पर थाना कोतवाली टांडा स्थित “मिशन शक्ति केंद्र” का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित आर. शंकर भी उपस्थित रहे। निरीक्षण उपरांत पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में टांडा चौक पर स्थापित “पिंक बूथ” का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया।
इस दौरान आईजी अयोध्या रेंज ने कहा कि पिंक बूथ पर महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी। साथ ही यहां से सरकारी योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार, पीड़ितों को परामर्श एवं त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं एवं बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आईजी ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में पुलिस एवं प्रशासन निरंतर सक्रिय है तथा इसे समाज के संभ्रांत व्यक्तियों एवं आमजन के सामंजस्य एवं सहयोग से सुनिश्चित किया जाएगा।