देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के ब्रह्मनगर कम्हारी में गुरूवार को नवीन योग कक्षा का शुभारंभ किया गया। पतंजलि योग परिवार रावर्ट्सगंज इकाई सोनभद्र के कुशल मार्गदर्शक में आयोजित योग कक्षा में प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने मौजूद लोगों को योगाभ्यास कराया। प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने प्रातः कालीन योगाभ्यास के क्रम में ताड़ासन, वीरभद्र आसान, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, सिंहदहाण, उज्जायी के साथ लेटने वाला अभ्यास भी कराया। योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारियों ने शालिनी तिवारी व अनिल तिवारी को अंग वस्त्र, योग संदेश के साथ परम पूज्य स्वामी जी का बैनर देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चंद्र बहादुर सिंह, नागेंद्र नाथ चौबे, श्रीनारायण पाठक, आर्या तिवारी, कमरुद्दीन निशा, शीला देवी, कुलशेखर तिवारी, राजेश आदि मौजूद रहे।