देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब आर्या रॉबर्ट्सगंज की ओर से इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल रावर्ट्सगंज के बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री मुहैया करायी गई। क्लब की अध्यक्ष वंदना वर्मा ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना समाज की जिम्मेदारी है। पाठ्य सामग्री वितरण का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ाना और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सामान्य ज्ञान की जानकारी दी। इस मौके पर सचिव पूजा अग्रहरि, उपाध्यक्ष रितु अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, आईएसओ अर्पिता कुशवाहा, परिणीता सिंह, शिल्पी केशरी, दीपा मेहता, अंकिता आदि मौजूद रहे।