देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर पंचायत चोपन के सभागार कक्ष में गुरूवार को अध्यक्ष उस्मान अली की अध्यक्षता में बोर्ड की हुई। इस दौरान सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की प्रमुख जनसमस्याओं को गंभीरता से उठाते हुए विभिन्न विकास कार्य कराए जाने पर जोर दिया। बैठक में सफाई व्यवस्था, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, सड़क मरम्मत सहित नए विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। कई सभासदों ने अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान की मांग किया।
अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि नगर की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की प्राथमिकता तय कर शीघ्र समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को अमल में ला रही है। सभी विकास कार्य मानक के अनुरूप होंगे और उनकी गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने सभासदों से भी अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों की समस्याओं से अवगत कराते रहें, ताकि समयबद्ध ढंग से उनका समाधान हो सके। मौके पर अवर अभियंता अखिलेश चतुर्वेदी, लिपिक अंकित पांडेय, सभासद मनोरमा देवी, रामपरीखा विश्वकर्मा, शांति देवी, दिव्यविकास सिंह, अनिकेत रावत,
अनीता बिंद, डिम्पल जायसवाल, नागेन्द्र यादव, सुशील कुमार, सोनी देवी, सलीम कुरैशी आदि मौजूद रहे।