देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। आदर्श नगर पालिका परिषद कार्यालय के सभागार कक्ष में वृहस्पतिवार को अध्यक्ष रूबी प्रसाद व ईओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। सर्वप्रथम पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद नगर के वार्डो में विभिन्न जरूरी विकास कार्य कराए जाने पर विचार-विमर्श किया गया। बाद सर्वसम्मति से नगर पालिका परिषद सोनभद्र का वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट 58.64 करोड को पास हुआ। इस दौरान नगर के तालाबों को मत्स्य पालन के लिए पट्टा पर देने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इमरती कालोनी, नई बस्ती समेत अन्य मुहल्लों में जलजमाव की समस्या पर चर्चा के बाद मौजूद सभासदों ने अपनी राय दी।