देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिलेभर के शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों के गेट पर खड़े होकर प्रबंधक महासभा की कथित अनुचित मांगों के खिलाफ एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया। हाथों में तख्तियां लिए शिक्षकों ने "शिक्षक एकता जिंदाबाद", "सेवा सुरक्षा संघर्षों से मिली है" जैसे नारों के साथ अपनी आवाज बुलंद की।
संघ पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्रबंधक महासभा शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। विक्रम इंटर कॉलेज लाटघाट और श्री शंकर इंटर कॉलेज डीहा समेत जनपद के सभी विद्यालयों में प्रदर्शन हुआ, जिसमें जिला अध्यक्ष हिमांशु राय और मंत्री डॉ. रविशंकर सिंह ने नेतृत्व किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन का पहला चरण है और अगली रणनीति 14 सितंबर को लखनऊ में होने वाली राज्य परिषद की बैठक में तय की जाएगी। शिक्षक संघ ने शिक्षा के व्यवसायीकरण के प्रयासों को रोकने और शिक्षकों की उपलब्धियों की रक्षा के लिए निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया है।