देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के देवगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त रिषू सिंह उर्फ बुलबुल, निवासी लहुवां कला, थाना देवगांव, पूर्व में भी कई गंभीर मामलों में वांछित रहा है। मामले की शुरुआत तब हुई जब वादी तुषार कुमार निवासी पतौरा, थाना केराकत, जनपद जौनपुर ने अपनी मोटरसाइकिल (UP62CB2799) चोरी होने की तहरीर थाना देवगांव में दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
आज उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ गायत्री मोड़ पर मौजूद थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की बाइक लेकर एक व्यक्ति खैरा नियमताबाद रोड से लहुवां कला की ओर जा रहा है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को समय करीब 04:45 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही कुल 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर धाराएं शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार गोंड़, गिरिजेश शर्मा, अनुपम पटेल और कमलेश कुमार सिंह शामिल रहे। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।