देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के सिधारी थानां क्षेत्र में दुकानदार से रंगदारी माँगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर बेलनाडीह गेट के पास से दबोचा है।
जानकारी के अनुसार थाना सिधारी क्षेत्र के कटघर निवासी काजू यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव की तहरीर पर पुलिस ने रंगदारी माँगने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि अमन सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी दौलतपुर थाना सिधारी, अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी नीवी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर और उनके दो अन्य अज्ञात साथियों ने गुण्डा टैक्स की माँग करते हुए गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं, अमन सिंह ने असलहा लहराते हुए दुकान न चलने देने की धमकी भी दी थी।
इस संबंध में थाना सिधारी पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था।
गुरुवार को उपनिरीक्षक विधनेश वर्मा हमराह कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार व कांस्टेबल अनुराग तिवारी के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर छतवारा से हाईडील चौराहे जाने वाले मार्ग पर बेलनाडीह गेट के पास घेराबंदी कर अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव को पुलिस ने दोपहर में गिरफ्तार कर लिया।अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।