देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद में संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह सफाई कार्य किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य वर्तमान में फैल रहे विभिन्न रोगों के प्रकोप को नियंत्रित करना है, जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई बनाए रखें।
इसी क्रम में आज भाजपा कार्यालय रोडवेज, आजमगढ़ में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें रोड के दोनों पटरी पर सफाई की गई और कार्यालय परिषद में रखी गई किताबों को व्यवस्थित करते हुए सफाई कर्मचारियों ने शासन की मंशा के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इस अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, जिला मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया, उमेश यादव, भगवान मौर्य, राजेश कुमार मिंटू, बृजेश चौहान, लीलावती, महेंद्र शर्मा, मोहम्मद असलम, जुलाई चंभान, अशोक चौहान, राम कुमार और अजय सहित कई लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई और जनजागरूकता को बढ़ावा दिया।